बरेली: कोहरे से निरस्त फिर भी हर दिन ऑनलाइन दौड़ रहीं ट्रेनें

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कुछ निजी कंपनियों के एप दी जा रही ट्रेनों की गलत जानकारी, यात्री परेशान

बरेली, अमृत विचार। इंटरनेट पर नामी कंपनियों के रेलवे पूछताछ, बुकिंग एप और वेबसाइट की भरमार है, मगर रेल यात्रियों को सटीक जानकारी मिलना मुश्किल है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो ट्रेनें रेलवे ने कोहरे के कारण निरस्त कर दी हैं, वे कंपनियों के एप पर ऑनलाइन अब भी दौड़ रही हैं। वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि एनटीईएस रेलवे का एप है, सही जानकारी के लिए यात्री इसका इस्तेमाल करें।

14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस को रेलवे ने कोहरे की वजह से तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया है। इस ट्रेन का संचालन बंद है, लेकिन यह ट्रेन प्राइवेट कंपनी के ऑनलाइन एप पर दौड़ रही है। वाराणसी बरेली एक्सप्रेस ऑनलाइन हर दिन अयोध्या से चलती है। कभी रुदौली तो कभी हरदोई तक अपनी यात्रा पूरी करती है।

ऑनलाइन एप के अनुसार शनिवार को अयोध्या से यह ट्रेन निर्धारित समय से चली तो रुदौली 21 मिनट, दरियाबाद 34 मिनट, बाराबंकी 57 मिनट, सफेदाबाद 1 घंटा 2 मिनट, जुगौर 1 घंटा 4 मिनट, मलहौर 1 घंटा 8 मिनट, लखनऊ 1 घंटा 16 मिनट, आलमनगर 1 घंटा 20 मिनट, संडीला 1 घंटा 46 मिनट, बालामऊ 1 घंटा 59 मिनट और हरदोई 1 घंटा 59 मिनट की देरी से पहुंचीं। हालांकि सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर हरदोई क्रॉस करने के बाद एप पर कोई स्टेटस अपडेट नहीं हुआ।

ऑनलाइन एप अब भी दिख रही शहामतगंज स्टेशन
रेलवे की तमाम स्टेशन, जिनका वजूद वर्षों पहले खत्म हो चुका है, वो अब भी ऑनलाइन एप पर दिखाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत आने वाले शहामतगंज स्टेशन पर जहां करीब 22 साल पहले केवल गुड्स ट्रेनें चलती थीं। मौजूदा समय में रेलवे ने इसकी जमीन को प्राइवेट कंपनी को लीज पर दे दिया है, लेकिन ऑनलाइन एप पर यह स्टेशन आज भी है। स्टेशन का कोड है एसएमजी और यहां से आने जाने के लिए ऑनलाइन ट्रेनें भी दिखाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अगर फाल्ट हुआ तो बटन दबाते ही बंद हो जाएगी पूरे वार्ड की बिजली

संबंधित समाचार