हल्द्वानी: रोहित की मौत, सूदखोर पर मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते वर्ष के आखिरी दिन फांसी लगाकर जान देने वाले रोहित की मौत के मामले में पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि सूदखोर विपुल को काफी समय से परेशान और जगह-जगह बेइज्जत कर रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले में पुलिस को दी तहरीर में राजकीय इंटर कॉलेज निकट दुर्गा मंदिर इंद्रानगर निवासी रिंकू गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता ने कहाकि वह ऑटो चलाता है और पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं। बीते वर्ष 31 दिसंबर की दोपहर छोटे भाई रोहित ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी।
रोहित का शव उसके भाई ने फंदे से उतारा। रिंकू के मुताबिक रोहित कमेटी का काम कर रखा था और कुछ दिनों में परेशान था। वह कह रहा था कि रामू के ब्याज का चक्कर खत्म करना है। मौत से पहले रोहित ने रिंकू को बताया था कि बीते वर्ष 24 दिसंबर को रामू ने नवीन मंडी में उसे रोका और सिर के बाल पकड़ कर भला-बुरा कहा। उस वक्त रोहित के साथ कृष्णा और अंकित भी थे। रामू उसे मच्छर कह रहा था और इसी तरह जगह-जगह बेइज्जत करने की धमकी दे रहा था। रिंकू का कहना है कि रोहित के हाथ से लिखा एक पन्ना मिला है, जिमने रोहित ने रामू रामू ब्याजिया को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
