खून का काला कारोबार बेनकाब: DM ने CMS को फोन घुमाया,प्रशासन के साथ खुफिया विभाग एक्शन में..., जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार : जिले में सुनियोजित और संगठित ढंग से चलाए जा रहे लाल खून के काले कारोबार पर अब बड़ा शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात सौदागरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद अब प्रशासन के साथ खुफिया विभाग भी मामले को गंभीरता से ले रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है खुद जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने लाल खून के कारोबार को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने इस संबंध में उन्हें फोन किया था।

सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के बाहर सक्रिय दलाल मरीजों के परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे एक यूनिट रक्त के बदले बड़ी वसूली करते हैं। इसी वर्ष ऐसे दो मामले सामने आए। इसमें एक अभी हाल का ही है, जिसमें भर्ती खंडासा थाना क्षेत्र की 16 वर्षीय शगुन के लिए परिजनों को सात हजार रुपये खर्च करने पड़े थे, जबकि सरकारी ब्लड बैंक में रक्त निःशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होता है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित पक्ष का शिकायती पत्र नगर कोतवाली में देकर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों की मानें तो अस्पताल की कमेटी के अलावा एक गोपनीय जांच टीम ब्लड बैंक के रिकॉर्ड, स्टाफ और बाहर सक्रिय दलालों की भूमिका की पड़ताल कर रही है। प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर में सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और दलालों पर नजर रखने के लिए विशेष टीम तैनात करने की योजना है। सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि मामले में जिलाधिकारी से बात हुई थी। उन्होंने विधिवत जांच कराने को कहा है। अस्पताल की टीम जांच व पुलिस जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP Vidhan Mandal Session LIVE: अनुपूरक बजट पर सीएम योगी तीन बजे सदन को करेंगे संबोधित, बिल पर बोले आशीष पटेल- इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगा बूस्ट
बिजली व्यवस्था के निजीकरण पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री
रोहतक रॉयल्स को मिला 'डिफेंस का बादशाह': दिग्गज सुरेंद्र नाडा बने मुख्य कोच, KCL के पहले सीजन में मचाएंगे धमाल
TMMTMT Advance Booking Dhamaka: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन ही छापे 2.83 करोड़, क्रिसमस रिलीज पर मचेगा हंगामा!
Venus Williams's Wedding: टेनिस स्टार वीनस विलियम्स ने इस हॉलीवुड एक्टर से की शादी, प्राइवेट याट पर फ्रेंड्स-फैमली ने किया हफ्ते भर धमाल