शाहजहांपुर: दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंचे सीएम योगी, अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। 

निघाक

योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान दिवंगत बीजेपी विधायक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि लिवर की बीमारी से ग्रस्त ददरौल से बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह का पांच जनवरी को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था। 

WhatsApp Image 2024-01-10 at 2.40.00 PM

विधायक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर ढकिया परवेजपुर गांव पहुंचे। सीएम योगी ने मानवेंद्र सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया। इसके बाद दिवंगत विधायक के बड़े बेटे अरविंद सिंह से मुलाकात की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक मानवेंद्र सिंह हमारे परिवार के सदस्य थे। उनके निधन से बीजेपी परिवार को अपूर्णनीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री को अपने बीच देख परिजन भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया।

WhatsApp Image 2024-01-10 at 2.17.20 PM (1)

सीएम के साथ वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद,  प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद अरुण कुमार सागर सहित विधायक आदि कई नेतागण मौजूद रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।  करीब 30 मिनट यहां रुकने के बाद सीएम योगी बरेली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए गांव में अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था रही। जिले के सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: तिलहर में पुलिस से मुठभेड़, बरेली के 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली

 

संबंधित समाचार