शाहजहांपुर: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बस चालक और यात्रियों को पीटा, बस में तोड़फोड़, तीन साल की बच्ची सहित चार यात्री घायल

बहराइच से अजमेर शरीफ जा रही थी यात्रियों से भरी प्राइवेट बस

शाहजहांपुर: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बस चालक और यात्रियों को पीटा, बस में तोड़फोड़, तीन साल की बच्ची सहित चार यात्री घायल

शाहजहांपुर, खुटार, अमृत विचार: बैरियर से बस आगे बढ़ने को लेकर टोल प्लाजा के कर्मचारी आग बबूला हो गए और उन्होंने अजमेर शरीफ जा रही निजी बस के चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। साथ ही बस में भी तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर यात्रियों के साथ भी मारपीट, गालीगलौज और धक्कामुक्की की। जिसमें तीन साल की बच्ची सहित चार यात्री घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल कर्मचारियों को समझाकर विवाद शांत कराया। सीतापुर के कस्बा तंबौर के गांव महमदपुर निवासी बस चालक हीरालाल बहराइच के कस्बा नानपारा से प्राइवेट बस में यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ दरगाह जा रहा था। बस में करीब बच्चों सहित 50 यात्री सवार थे। बुधवार सुबह करीब पांच बजे बस खुटार टोल प्लाजा पर पहुंची। चालक हीरालाल ने बस को डीसीएम के पीछे खड़ा कर दिया।

आरोप है कि टोल टैक्स देने के बाद चालक डीसीएम को लेकर चला गया था। चालक हीरालाल ने बस को बैरियर के पास ले जाने के दौरान ब्रेक नहीं लगे। जिससे बैरियर बस की चपेट में आ गया और मामूली टेहड़ा हो गया। टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारियों ने कूड़े दान का डिब्बा (डस्टबिन) उठाकर बस के आगे हिस्से के शीशे में मार दिया। बस का शीशा टूट जाने पर चालक हीरालाल ने विरोध किया।

जिस पर कर्मचारियों ने बस चालक हीरालाल को नीचे उतारकर गाली-गलौज की और पीटने लगे। यह विवाद देख यात्री भी नीचे बस से उतर आये और कर्मचारियों से नोकझोंक हो गई। उक्त ने यात्रियों को भी गाली गलौज कर पीट दिया। पिटाई से जनपद बहराइच के कस्बा नानपारा के गांव गुरगुटा निवासी गुलाम नबी, कस्बा नानपारा निवासी निहाल की तीन वर्षीय पुत्री नाजिया, कल्लू की पत्नी मरजीना और बस चालक हीरालाल के चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लग गई। जिससे घायल हो गए।

इसके बाद यात्री साबिर, सलमा, शादाब अली, महफूज अली, हफीक आदि यात्री से गाली गलौज की। टोल प्लाजा पर बवाल मचा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर यूपी 112 डायल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां कर्मचारियों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनकर बैठकर समझौता करा दिया।

लेकिन खुटार पुलिस ने पिटाई करने वाले कर्मचारियों पर अपनी मेहरबानी दिखाकर कार्रवाई करने की जरा भी सहमत नहीं उठाई और न ही घायलों का इलाज कराने की जरूरत समझी गई। मजबूर होकर चालक हीरालाल बस में सवार यात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ रवाना हो गया। पुलिस की इस कार्यशैली से खुटार में चर्चा व्याप्त है।

डर के कारण होटल में छिपा रहा चालक: विवाद के बाद बस चालक हीरालाल के साथ कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। भीड़ जमा होने के दौरान किसी तरह वह बचकर मुरादपुर चौराहा पर स्थित एक होटल पर पहुंच गया। पुलिस के पहुंचने के बाद बस चालक हीरालाल की तलाश की गई। पता चला कि डर के कारण वह एक होटल में छिपकर बैठा है। पुलिस के पहुंचने पर वह सामने आया।

पांच किमी दूर बवाल, ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस: घटना को लेकर पुलिस की भूमिका चर्चा का विषय है। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बस में तोड़फोड़, यात्रियों से मारपीट की इतनी बड़ी घटना में पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की। पुलिस की गंभीरता को अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ पांच किलो मीटर दूर पहुंचने में उसे ढाई घंटे का समय लग गया।

सुबह लगभग पांच बजे घटना हुई और पुलिस साढ़े सात बजे के बाद पहुंची। जबकि सूचना तुरंत ही दे दी गई थी और थाने से घटनास्थल की दूरी लगभग पांच किलो मीटर है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि पुलिस किस बात का इंतजार करती रही। 

पुलिस पर धमकाकर फैसला कराने का आरोप: यात्रियों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा कर्मचारियों का ही पक्ष लिया। पुलिस समझौता करने का दबाव बनाते हुए धमकाया भी। मजबूरन में पुलिस की बात यात्रियों को माननी पड़ी और समझौता करना पड़ा। समझौता कराने में एक ग्राम प्रधान, टोल प्लाजा के मैनेजर और पुलिस की भूमिका रही। कहा जा रहा है कि प्रधान, मैनेजर और पुलिस बस चालक को लेकर टोल प्लाजा के समीप बने एक कमरे में गए। जहां चालक को एक हजार रुपये देकर बैठकर समझौता करा दिया। 

सूचना मिली थी कि बस से टोल प्लाजा का बैरियर टूट गया है। पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों का आपस में समझौता हो गया है। दोनों ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।- संजय कुमार, थानाध्यक्ष खुटार

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंचे सीएम योगी, अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को बंधाया ढांढस