Pakistan Earthquake: पाकिस्तान के लाहौर समेत कई शहरों में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कई शहरों में बृहस्पतिवार को छह तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र पड़ोसी अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में था। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अब तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दोपहर 2:20 बजे (स्थानीय समय) आये छह तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदुकुश क्षेत्र में 213 किलोमीटर की गहराई पर था। 

‘डॉनन्यूज’ टीवी चैनल के मुताबिक, इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। पंजाब के सरगोधा, खुशाब और उसके आसपास मंडी बहाउद्दीन, भक्कर और नौशेरा में भी झटके महसूस किए गए। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, भूकंप पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद में भी महसूस किया गया।'

 अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए ‘डॉन’ ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान में जुर्म से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। जुर्म काबुल से लगभग 500 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। पीएमडी के मुख्य मौसम विज्ञानी सरदार सरफराज के हवाले से ‘डॉन’ ने कहा है कि आगे भी और झटके आने की आशंका है जैसा कि बड़ी तीव्रता के भूकंप के बाद होता है। उन्होंने कहा, ‘‘जापान में भी ऐसा ही हुआ था, जहां एक जनवरी को शक्तिशाली भूकंप आया था।’’

 पाकिस्तान भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है जहां लगातार अलग-अलग तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं। अक्टूबर 2005 में देश में शक्तिशाली भूकंप आया जिसमें 74,000 से अधिक लोग मारे गए और बड़े पैमाने पर तबाही मची। अक्टूबर 2023 में अफगानिस्तान में कम से कम दो शक्तिशाली भूकंपों में 2,000 से अधिक लोग मारे गए और 9,000 से अधिक घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:- मानव इतिहास का सबसे गर्म साल 2023, शोधकर्ताओं ने जारी की ग्लोबल वॉटर मॉनिटर की रिपोर्ट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज