सुल्तानपुर में कोहरे का कहर - फोरलेन पर एक के बाद एक भिड़ीं तीन कार, एयरबैग ने बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुल्तानपुर, अमृत विचार। लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर अभियाकला डायवर्जन हादसे का सबब बना है। रविवार की सुबह कोहरे के चलते यहां पर एक के बाद एक तीन कारें टकरा गई। हालांकि, एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एनएचएआई के अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। 

रविवार की भोर में कोहरे के चलते सुलतानपुर वाराणसी फोरलेन पर यातायात प्रभावित रहा। भोर में करीब पांच बजे वाराणसी फोरलेन के अभियाकला डायवर्जन स्थल पर लगे बोर्ड में टकराकर जौनपुर से लखनऊ यात्रियों को अमौसी एयरपोर्ट पर छोड़ने जा रही कार मिट्टी में घुस कर डायवर्जन बोर्ड से टकरा गयी। जिसके बाद चालक ने खराब कार को इंडीकेटर जलाकर डायवर्जन बोर्ड के पास खड़ी कर दिया। तथा कार सवार लोग रोडवेज बस से लखनऊ एयरपोर्ट को चले गये। सुबह करीब छह बजे वाराणसी से लखनऊ जा रही दो कारों पर सवार लोग कोहरे के चलते डायवर्जन स्थल पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर डायवर्जन बोर्ड से टकराकर पलट गए। जिस पर सवार वाराणसी के कैंट और सारनाथ क्षेत्र के निवासी अजीत व बलदेव घायल हो गये। छह अन्य लोगांे को भी चोटे आई है। दोनो कारों के एयरबैग खुल जाने से कार मे बैठे लोग बड़ी घटना से बच गये।

विभाग उदासीन 
अयोध्या धाम को लेकर यह मार्ग यात्रियों के लिए प्रमुख है। जहां अभियाकला डायवर्जन पर हो रहे हादसे अव्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। कोतवाली देहात के अभियाकला में फोरलेन पर आरओबी बनने के चलते हनुमानगंज बाईपास बन रहा है। यहां से रूट डायवर्जन कर वाहनों को पुराने हाइवे से गुजारा जाता है। शनिवार की आधी रात से ही घने कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन काफी धीमा रहा। डायवर्जन पर कई वाहन टकराने से बचते रहे और सुबह के करीब तीन कारें पटल गयी। कुछ दिन पहले ही बीएमडब्लू कार पलटने से सवार वाराणसी निवासी एसपी दीक्षित व चालक हिमांशु बच गये। इसके एक दिन पहले ही पाइप लदी ट्रक डायवर्जन पर पलटने के बाद वाराणसी से लखनऊ जा रही एक कार भी पलटी ट्रक में जा घुसी। कार पर चालक सहित तीन लोग सवार थे। तीनो को मामूली चोटे आयी जो  बाल बाल बच गये। 

ये भी पढ़ें -राम नाम की यातनाएं देती रही सपा सरकार : मंदिर के संकल्प में नहीं बनवाया खुद का आशियाना

 

संबंधित समाचार