अंबेडकरनगर : दो दिन से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद
आलापुर/ अंबेडकरनगर, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को घर के सामने खेलते समय गायब हुए मासूम बच्चे के शव को सामने ही स्थित तालाब से पीएसी की बाढ़ राहत टीम ने बरामद कर लिया है। जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली। दो थानों की पुलिस टीम सहित पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे थे।
बता दें कि जहांगीरगंज के अल्पसंख्यक बाहुल्य नेवारी गांव निवासी मेराज का 21 माह का पुत्र मो. सालार गत शुक्रवार की शाम को घर के सामने ही अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान अचानक गायब हो गया था। परियों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। इधर घर के सामने ही एक बड़े तालाब में भी बच्चे के डूबने की आशंका जताई जा रही थी। ग्रामीणों ने तालाब में भी शनिवार को खोज की लेकिन पता नहीं चल सका। देर शाम को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने भी गांव में पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी हासिल की और बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने का निर्देश दिया। पुलिस की इसी तत्परता के चलते गोरखपुर से पीएसी 26वीं बटालियन की बाढ़ राहत बी कंपनी को बुलाकर तलाश में लगाया गया।
रविवार को सुबह से ही इस टीम के जवान मोटर बोट के जरिए उक्त बड़े तालाब में बच्चे की तलाश में जुट गए। दिन भर चले तलाश अभियान के दौरान शाम को टीम ने तालाब से शव को बरामद कर लिया। बच्चों का शव मिलते ही पहले से ही परेशान परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह के मुताबिक बच्चे के शव को बरामद कर लिया गया है। परिवार की सहमति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : विशेष स्वच्छता अभियान में अधिकारियों और नेताओं ने लगाई झाडू
