खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन, 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली पांच उड़ानों के मार्ग में सोमवार सुबह खराब मौसम के कारण परिवर्तन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि देर रात एक बजे से तड़के पांच बजे के बीच चार उड़ानों को मार्ग परिवर्तित कर जयपुर और एक उड़ान को अहमदाबाद भेजा गया। रविवार को 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया था और कुछ को रद्द किया गया था। कम दृश्यता और घने कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर विमान संचालन काफी प्रभावित हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें- Indigo: उड़ान में देरी होने से भड़का यात्री, दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के पायलट पर किया हमला

संबंधित समाचार