हल्द्वानी: डेढ़ लाख के मोबाइल पार करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। टैक्सी से डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल पाकर करने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित आवास विकास बीएसएनल कॉलोनी निवासी मयंक सिंह मुनस्यारी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। 8 जनवरी को मयंक ने टैक्सी में 1 लाख 55 हजार रुपये के छह मोबाइल और दो डमी मोबाइल रखे थे, जिन्हें टैक्सी चालक को मुन्स्यारी पहुंचाना था। मोबाइल रास्ते में चोरी हो गए। इस मामले में पुलिस ने दमुवाढूंगा निवासी लक्ष्मण मौर्य, उमेश मौर्य और तनिष्क मौर्य को गिरफ्तार किया। आरोपी टैक्सी में सवारी बन कर बैठे और चुपचाप मोबाइल चुरा कर निकल गए।
