सरकारी नौकरी: 48,000 रुपए वेतन पर निकली यूनपाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में 250 पदों पर भर्ती, रिजर्व कैटेगरी को मिलेगी छूट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से प्रशासिनिक अधिकारी ( जर्नलिस्ट ) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uiic.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 8 जनवरी 2024 से शुरु हो गए है जो अंतिम तिथि 23 जनवरी 2024 तक रहेगी। बात अगर पदों की संख्या और वेतन की करें तो 48,000 रुपए वेतन प्रतिमाह पर 250 पदों के लिए भर्ती जारी की गई हैं।

महत्वपूर्ण जानकारी 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर, 2023 तक 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट तय की गई है। वहीं एजुकेशनल  क्वालिफिकेशन में उम्मीदवारों पर मान्यता प्राप्त किसी विश्वविघालय या समकक्ष से 60 प्रतिशत अंकों ( एससी/एसटी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत ) के साथ डिग्री होना अनिवार्य हैं। वहीं फीस की अगर बात करें तो एससी/एसीटी/पीडब्ल्यूबीडी, पीएसजीआई कंपनियों के स्थायी कर्मचारियों के अलावा अन्य सभी आवेदकों को 1000 रुपए फीस देनी होगी। जबकि एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता ( पीडब्ल्यूबीडी ) वाले व्यक्तियों के लिए 250 रुपए फीस है।

चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेंडिकल एग्जामिनेशन

इस तरह करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट  uiic.co.in पर जाएं
होमपेज पर प्रशासनिक अधिकारी पदों के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
खुद को रजिस्टर्ड करें और फॉर्म भरें 
फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें 
आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़ें- हम बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य पार करेंगे : नीतीश कुमार

संबंधित समाचार