राजस्थान: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी जीप, पांच दोस्तों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक जीप के सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से पांच दोस्तों की मौत हो गई। हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। 

थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने बताया कि एक जीप सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को उदयपुर के गोगुंदा शहर के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान भीमा, नाथू गरासिया, पूनाराम गरासिया, मनोहर गरासिया और मुकेश के रूप में हुई। ये सभी 22-25 साल की उम्र के हैं। 

ये भी पढे़ं- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा, देशभर में उमंग और उल्लास का वातावरण

 

 

संबंधित समाचार