बरेली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दीयों और पटाखों की जमकर बिक्री, व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिले

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-दुनिया के रामभक्तों ने एक बार फिर दीपोत्सव के साथ जश्न मनाया। लोगों की आस्था हैं कि 500 सालों के बाद  रामलला अपनी जन्मभूमि पर स्थापित हुए हैं। इस खुशी के अवसर पर रामभक्तों ने अपने घरों, मंदिरों और अन्य प्रतिष्ठानों को सजाकर और पटाखों को जलाकर बेहद खुशी जाहिर की है। 

इस महापर्व के अवसर पर बाजार दीपोत्सव की सामग्री दीयों, मोमबत्ती और पटाखों से गुलजार हो उठे हैं। वहीं सुबह से ही बाजार में लोगों की भीड़ दीयों और पटाखों की खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देख शहर के दीयों और पटाखों के विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। 

इसको लेकर दुकानदारों का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उनका काम एक बार फिर चल पड़ा है। शहर में दीयों के लिए श्यामगंज, कुतुबखाना, संजय नगर, राजेंद्र नगर और सलेक्शन प्वाइंट समेत तमाम बाजारों में रामभक्त खरीदारी के लिए पहुंचे। वहीं आतिशबाजी की खरीदारी के लिए रामभक्तों ने श्यामगंज और सौफुटा रोड आदि जगहों का रुख किया। 

शहर के पटाखा विक्रेता आशीष सिंघल बताते हैं कि विगत कार्तिक महीने में मनाई गई दिवाली पर प्रशासन के आदेशों ने उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। लेकिन अब रामलला की कृपा से उनका दोबारा से कारोबार चल पड़ा है। पिछले तीन दिनों से अच्छी खरीदारी हो रही है वहीं पटाखा विक्रेता अंकुश बताते हैं कि इस समय बिक्री तो दिवाली से ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी खुशी है कि प्रशासन से उन्हें दुकानें खोलने का मौका मिला है। जिससे ठीक-ठाक बिक्री हो रही है। 

वहीं शहर में दीया विक्रेता केदारनाथ प्रजापति बताते हैं कि इस बार दीयों की बिक्री बहुत अच्छी हो रही है। लोग लगातार दीए के साथ बाती और मोमबत्ती खरीद रहे हैं। इस बार दिवाली से अच्छी बिक्री हो रही है। इस बीच रामभक्त व ग्राहक डॉ शिशु पाल राठौर बताते हैं कि विगत 500 सालों के बाद आज भगवान रामलला दोबारा अपनी जन्मभूमि पर स्थापित हुए हैं। इसलिए आज के दिन को देश-दुनिया के सभी रामभक्त बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। यह सनातन धर्म के सभी लोगों के हमेशा याद रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा...फरीदपुर के तिपैड़ा मंदिर पर हजारों राहगीरों ने चखा खिचड़ी प्रसाद

संबंधित समाचार