Shoaib Malik Fixing : BPL में शोएब मलिक पर फिक्सिंग का शक, फ्रेंचाइजी ने खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट
नई दिल्ली। सना जावेद से तीसरी शादी करने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बुरी तरह फंस गए हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे मलिक का उनकी टीम ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। हाल में उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तीन नो-बॉल फेंकी थी। इसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। बांग्लादेश की मीडिया ने यह दावा किया है। अब मलिक बांग्लादेश छोड़कर दुबई जाएंगे।
3 No Ball in a Row by @realshoaibmalik
— Muhammand Naseer (@IamNaseer08) January 22, 2024
RIP PAKISTAN CRICKET 💔#ShoaibMalikMarriage #ShoaibMalik #PakistanCricket #SanaJaved #ad pic.twitter.com/PbjefKGSpd
एक ओवर में तीन नोबॉल और दिए 18 रन
शोएब मलिक ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें उन्होंने तीन नोबॉल फेंकी। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने लगातार दो नोबॉल फेंकी। दूसरी बार में नोबॉल पर चौका भी लगा, जबकि आखिर में फ्रीहिट पर छक्का लगा। इस तरह मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर किया, जिसमें 18 रन लुटा दिए। मलिक ने अपने ओवर की शुरुआती पांच बॉल पर सिर्फ छह ही रन दिए थे। मगर उन्होंने आखिरी बॉल पर लगातार दो नोबॉल करते हुए एक चौका और एक छक्का खाया। इस तरह आखिरी बॉल पर मलिक ने 12 रन लुटा दिए। पाकिस्तान के ऑलराउंडर के इस ओवर के बाद सवाल उठने शुरू हुए। इसके बाद शोएब मलिक अपनी खराब गेंदबाजी और संदिग्ध नो-बॉल के चलते फैंस के निशाने पर आ गए।
Shoaib Malik's BPL contract has been terminated over suspicion 'match fixing' case after his 3 No Balls.pic.twitter.com/8wdYKCZhEl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024
लीग से ठीक पहले की थी तीसरी शादी
शोएब मलिक पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी के कारण सुर्खियों में हैं। पिछले हफ्ते मलिक ने घोषणा की कि उन्होंने कराची में अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी कर ली है, जिससे आखिरकार भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके अलग होने की अटकलें खत्म हो गईं।
ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने कहा- भारत को करनी चाहिए वैश्विक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं की मेजबानी
