अरूणाचल के तवांग में होगा अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग टूर्नामेंट, 130 कयाकर्स लेंगे भाग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तवांग। अरूणाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास तवांगचू नदी पर छह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग टूर्नामेंट अगले महीने आयोजित किया जायेगा । इस नदी में तिब्बत की दो नदियां मिलती है जो बाद में तिब्बत से होकर ब्रहमपुत्र में मिल जाती है। 

पांच फरवरी से होने वाले ‘तवांगचू टाइड्स’ टूर्नामेंट में प्रतिभागियों को रोमांच की पूरी सौगात मिलेगी । आयोजकों द्वारा जारी बयान के अनुसार दुनिया भर के 130 कयाकर्स इसमें भाग लेंगे । इसका आयोजन अरूणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू के मार्गदर्शन में हो रहा है जो इसी प्रदेश से हैं। 

तवांगचू तवांग की प्रमुख नदी है और कीब 10000 फीट की ऊंचाई पर चीन की सीमा के करीब स्थित है । अरुणाचल प्रदेश तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ 1,129 किलोमीटर लंबी एलएसी साझा करता है। आयोजकों ने कहा कि प्रतियोगियों को आला दर्जे के टेंटों में ठहराया जायेगा जिसमें बिजली, गर्म खाना और स्वच्छ टॉयलेट की सुविधायें रहेंगी ।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम 420 के स्कोर पर सिमटी, भारत को मिला 231 का लक्ष्य

संबंधित समाचार