अमरोहा : रुपयों के विवाद में लकड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लकड़ी की सौदेबाजी के समय हुआ था विवाद, दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमरोहा, अमृत विचार। रुपयों के लेनदेन के विवाद में मुरादाबाद के लकड़ी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने शनिवार शाम अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव नोहरान में लकड़ी की सौदेबाजी के समय वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंचे एएसपी और सीओ ने मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इस मामले में एक नामजद समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

जनपद मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव उमरी में 40 वर्षीय शहादत का परिवार रहता है। वर्तमान में वह पत्नी भूरी उर्फ यासमीन और तीन बेटों और एक बेटी के साथ अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर में रहते थे। शहादत कांठ के मोहल्ला नई बस्ती ईदगाह निवासी मोहम्मद यासीन के साथ लकड़ी का कारोबार करते थे। उनका गांव उमरी में रहने वाले शहजाद से रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। शहजाद पेशे से शीशे का कारीगर है और वह अहमदाबाद में नौकरी करता है।

 26 जनवरी को क्षेत्र के गांव पैगंबरपुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर शहजाद और शहादत के बीच विवाद भी हुआ था। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कराकर दोनों के बीच मामला शांत कर दिया था। शनिवार शाम शहादत अपने कारोबारी दोस्त मोहम्मद यासीन के साथ लकड़ी की सौदेबाजी करने के लिए गांव नोहरान आया थे। बताया जा रहा है शहजाद भी अपने साथियों को लेकर वहां पहुंच गया और झगड़े के बीच उसने गोली मारकर शहादत की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, निरीक्षक अपराध अमरीश कुमार त्यागी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

 एएसपी राजीव कुमार सिंह और सीओ अंजलि कटारिया ने भी मौका मुआयना किया। परिजनों से विवाद की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मृतक और हत्यारोपी मूलरूप से एक गांव के निवासी हैं। शुरुआती जांच में दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है। मामले में मृतक के दोस्त मोहम्मद यासीन की तहरीर पर शहजाद और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं कारोबारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

संबंधित समाचार