आम जन तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं : जिलाधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

देर रात डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ का हुआ स्थानांतरण, मंगलवार को नवागत डीएम जोगिंदर सिंह ने संभाला कार्यभार

रामपुर, अमृत विचार।  देर रात प्रदेश के कई आईएएस के तबादले हुए। जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का जौनपुर भेजा गया। इनके स्थान पर आईएएस जोगिंदर सिंह को जिलाधिकारी बनाया गया है। हालांकि, रविंद्र कुमार मांदड़ का जौनपुर तबादला होने पर संजय कुमार प्रथम को रामपुर का डीएम बनाया गया था। लेकिन, कुछ घंटों के भीतर उनका तबादला पीलीभीत कर दिया गया जबकि, उनके स्थान पर जोगेंद्र सिंह को रामपुर का डीएम बनाया गया है। यह उनकी बतौर जिलाधिकारी पहली तैनाती है। वह करीब वर्ष तक बरेली विकास प्राधिकरण में बतौर उपाध्यक्ष चार वर्ष तक सेवाएं दे चुके हैं। 

नवागत जिलाधिकारी ने मंगलवार देर शाम 6:20 बजे  रामपुर पहुंचकर चार्ज संभाला। नवागत जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि शासन की जो प्राथमिकताएं है उन पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा। केंद्र और प्रदेश सरकार की जो योजनाएं संचालित हैं वह आम जन तक पहुंचेगी। इसके लिए नगर विकास, आवास विकास और विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा कि सरकार की योजना हर तबके को लाभ मिले। मंगलवार की शाम साढ़े पांच वह सीधे गेस्ट हाउस पहुंचे। 

इसके बाद जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी पहुंचे और बतौर रामपुर जिलाधिकारी चार्ज संभाला। इस मौके पर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम राजस्व एंव वित्त हेम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जोगिंदर सिंह बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  भी रहे चुके हैं। 

रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिले में रहते हुए करीब 15 गरीबों के पक्के आशियाने घपलेबाज ग्राम प्रधानों और सचिवों से उनके निजी पैसे से बनवाए थे। युवाओं के साथ बिना झिझक शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर क्रिकेट टूर्नामेंट में जरूर पहुंचकर किसी टीम की ओर से अवश्य खेलते थे। इसके अलावा कई दिव्यांग बच्चों का मुरादाबाद के एक अस्पताल में आपरेशन करवाया था। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री से भी सम्मानित हो चुके हैं। कुपोषित बच्चों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशाओं से सर्वे कराकर उनको आहार भिजवाया था जिसके चलते जिले में करीब 4800 बच्चे पोषित हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की मौत, रिपोर्ट के आदेश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज