शाहजहांपुर: अनुपस्थित 15 अधिकारी-कर्मचारियों का कमिश्नर ने रोका वेतन, समाधान दिवस पर सुनीं जनता की शिकायतें
शाहजहांपुर, अमृत विचार: संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल व आइजी राकेश कुमार ने शिकायतों को सुना। इस दौरान अनुपस्थित मिले 15 अधिकारी व कर्मचारियों का कमिश्नर ने वेतन रोकने का निर्देश दिया। शनिवार को अचानक कमिश्नर व आईजी की गाड़ियों का काफिला तहसील में पहुंच गया।
एसडीएम संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समाधान दिवस चल रहा था। उच्च अधिकारियों के पहुंचने से अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई। सबसे पहले उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर शासन की मंशा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाने के निर्देश उपजिलाधिकारी संजय पांडेय को दिए।
कमिश्नर और आईजी ने कुछ शिकायतों को सुना और मौके पर निस्तारित करा दिया। इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद जनता से पूछा कि पुलिस विभाग की कोई शिकायत तो नहीं है। जिस पर किसी भी व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया। समाधान दिवस में कुल 61शिकायतें आईं, जिनमें मात्र दो प्रार्थना पत्रों का ही निराकरण हो सका।
इसी के साथ उन्होंने समाधान दिवस में उपस्थित रजिस्टर को देखा। जिसमें कई विभागों के करीब 15 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित मिले। कमिश्नर ने सभी अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश दिया।
यहां कमिश्नर व आईजी पंद्रह मिनट तक मौजूद रहे और शिकायतें सुनते रहे। यहां एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. सुरेश कुमार, तहसीलदार मनोज सिंह, नायब तहसीलदार सृजित कुमार, सागीर खां, कोतवाल प्रदीप राय, एसडीओ जगदीश सिंह आदि रहे।
इन अधिकारियों का वेतन काटने का दिया आदेश: मुख्य उप पशु चिकित्सा अधिकारी पुवायां, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुवायां, बंडा , खुटार, सिंधौली, अवर अभियंता विद्युत खुटार, सहायक विकास समाज कल्याण अधिकारी पुवायां, खंड विकास अधिकारी पुवायां, बंडा, खुटार, सिंधौली, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुटार, सहायक अवर अभियंता जल निगम, लघु सिंचाई अभियंता पुवायां, वन क्षेत्राधिकारी खुटार को अनुपस्थिति पाया गया।
कमिश्नर ने सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने हाजिरी रजिस्टर पर लिखित रूप में वेतन रोकने के आदेश किए गए हैं। इस आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी पुवायां ने जिलाधिकारी को भेजे अपने पत्र में सभी गैर हाजिर पाए गए अफसरों का वेतन रोकने को कहा है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे 25 गोवंश की ट्रेन से कटकर मौत, मचा हड़कंप
