अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, तीन दिन से थे लापता
आदमपुर/अमरोहा, अमृत विचार। सैदनगली थाना क्षेत्र के सेदरा मिल्क गांव में तीन दिन से लापता प्रेमी व नाबालिग प्रेमिका के शव गांव से लगभग तीन सौ मीटर दूर आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटके मिले।
सूचना मिलने पर सैदनगली थाना प्रभारी वरूण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बाद में सीओ धनौरा श्वेताभ भास्कर व हसनपुर, आदमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रेमी के परिजनों ने किशोरी के परिजनों पर दोनों की हत्या कर शवों को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
सेदरा मिल्क गांव निवासी युवक और किशोरी शुक्रवार की सुबह से अचानक गायब हो गए थे। बता दें किशोरी कक्षा 9 की छात्रा थी। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे खेत पर ग्रामीण घूमने गए तो उन्होंने देखा आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे युवक व किशोरी के शव लटके हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सैदनगली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सैदनगली थाना प्रभारी वरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतारा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया तो युवक के परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया, लेकिन सीओ श्वेताभ भास्कर ने उत्तेजित लोगों को समझाते हुए दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने शवों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी को लगभग 20 मिनट तक रोककर हंगामा किया। जिसके बाद परिजन शांत हुए और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढे़ं- अमरोहा: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, नाराज परिजनों ने लगााया जाम
