फिलीपींस में भूस्खलन से दो बस सहित 38 लोग दबे, सात लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में दो बस सहित उसमें सवार 38 लोगों के दबने से सात लोगों की मौत हो गयी। यह जानकारी डॉन समाचारपत्र ने आपदा अधिकारियों के हवाले से दी। खनन ऑपरेटर एपेक्स माइनिंग ने एक आज एक बयान में कहा कि भूस्खलन मंगलवार रात दावाओ डी ओरो प्रांत के मैको शहर में एक सोने की खदान के बाहर हुआ, जहां बसें में कर्मचारी थे।

 यह अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बसों में कितने यात्री सवार थे। मैको शहर की आपदा एजेंसी ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आपदा एजेंसी ने मैको शहर के पांच गांवों को भी खाली कराने के आदेश जारी किया है। एजेंसी के अनुसार 38 लोगों में से सात लोग मारे गए और 31 घायल हो गए। 

प्रांतीय आपदा अधिकारी एडवर्ड मैकापिली ने कहा कि मिंडानाओ द्वीप के दावाओ डी ओरो प्रांत के मसारा में मंगलवार रात भूस्खलन हुआ, जिसमें कई मकान नष्ट हो गए और खदान श्रमिकों का इंतजार कर रही तीन बसें और एक जीपनी चपेट में आ गई। अधिकारियों ने कहा कि बचावकर्मी कीचड़ में खुदाई कर रहे हैं और उन्हें पता चला है कि 48 लोग लापता हैं जिनमें कम से कम 20 लोग वाहनों के अंदर फंसे हुए हैं। 

 मैकापिली ने कहा कि भूस्खलन के समय वाहनों में कम से कम 38 लोग सवार थे लेकिन कीचड़ की चपेट में आने से पहले उनमें से आठ खिड़कियों से सुरक्षित निकलने में सफल रहे। फर्म ने कहा कि भूस्खलन के मलबे में फंसने से पहले चौथी बस रवाना हो गई थी जिसके कारण 62 कर्मचारी सुरक्षित हैं। 

ये भी पढ़ें:- आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट, आकाश में छाया धुएं का गुबार

संबंधित समाचार