Budaun News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई अटल आवासीय परीक्षा, सात परीक्षार्थी अनुपस्थित
बदायूं, अमृत विचार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को अटल आवासीय परीक्षा श्रम विभाग की ओर से संपन्न कराई गई। परीक्षा शहर के श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को विभाग द्वारा सुरक्षा के बीच बरेली ले जाया गया है।
श्रम विभाग की ओर से आयोजित अटल आवासीय परीक्षा में 117 बच्चों के द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें कक्षा छह में प्रवेश के लिए 59 और कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 58 ने आवेदन किया गया था।
गुरुवार को श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में संपन्न हुई परीक्षा में सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें कक्षा छह में आवेदन करने वाले तीन और कक्षा नौ में चार परीक्षा अनुपस्थित नहीं रहे। परीक्षा सुबह 11 से शुरू हुई। जो कि एक बजे तक जारी रही। बच्चों को संघन तलाशी के बाद केंद्र में प्रवेश कराया। परीक्षा में मानसिक दक्षता के 40, अंक गणित के 20 और भाषा के 20 प्रश्न क्रमशः 50, 25 एवं 25 अंकों के प्रश्न आए थे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों काफी दिमाग खर्च करना पड़ा।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन द्वारा एक सेक्टर और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक एक अतिरिक्त सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी नामित किया गया था। इसके अलावा सीसीटीवी की निगरानी में हुई परीक्षा के दौरान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वहीं विभाग के अधिकारियों द्वारा भी कक्षों का निरीक्षण किया जाता रहा। वहीं परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बरेली स्थित अटल आवासीय कॉलेज में ले जाएगी गईं हैं। जहां उनका मूल्यांकन किया जाएगा।
श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलता है प्रवेश
अटल आवासीय स्कूल में ऐसे श्रमिकों को लाभ प्रदान किया जाता है। जो श्रम विभाग में पंजीकरण करा चुके हैं और पंजीकरण के बाद एक वर्ष पूर्ण हो चुका हो। एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का एडमिशन अटल आवासीय विद्यालय में करवा सकता है। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ बच्चों को भी इस विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है।
निशुल्क मिलेगी शिक्षा
अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा पास करने वाले श्रमिकों के बच्चों को बरेली स्थित विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शिक्षा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाएगी। निशुल्क शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को रहने के लिए आवास की व्यवस्था, खाने के लिए खाना, खेल कूद के साथ ही मनोरंजन की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान करवाई जाती है।
ये भी पढे़ं- Budaun News: आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में अव्वल रहा जिला, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
