हल्द्वानी: बनभूलपुरा में शांति! जिला प्रशासन ने कहा- कल होने वाली परीक्षा होगी अपने निर्धारित समय पर
हल्द्वानी, अमृत विचार: हल्द्वानी के बनभूलपुरा में शनिवार को शांति होने के साथ ही स्थिति सामान्य हो रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि शहर में रविवार को होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी। प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में देर रात तक राहत सामग्री उपलब्ध कराता रहा। मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह तक शहर के कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएमओ डा. श्वेता भंडारी से कहा। जिस पर सीएमओ ने डा. एनसी तिवारी, एसीएमओ (9410167445) और डा. अजय डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी (9412120155) का फोन नंबर जारी किया गया है। वहीं स्थिति पर पल-पल की नजर रखी जा रही है।
ये भी पढ़ें - हल्द्वानी नहीं रुकेंगी गरीबरथ और बाघ एक्सप्रेस, बरेली से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का ठहराव निरस्त
