Pilibhit News: कॉल रिसीव ना करने पर पूर्व चेयरमैन और दरोगा भिड़े, थाने से सड़क तक हंगामा...वीडियो वायरल
पीलीभीत/बरखेड़ा,अमृत विचार। नगर पंचायत बरखेड़ा के पूर्व चेयरमैन और दरोगा के बीच जमकर बहस हो गई। पहले सड़क पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर इंस्पेक्टर ने जब थाने में दोनों पक्षों को आमने -सामने किया तो भी बहस होती रही। अंत में किसी तरह इंस्पेक्टर ने मामला शांत कराया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए।
बताते हैं कि नगर पंचायत बरखेड़ा के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता उर्फ पप्पन ने क्षेत्र के लोगों की कुछ शिकायतों को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। इसी की प्रगति को जानने के लिए पूर्व चेयरमैन दरोगा महेश कुमार से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे थे लेकिन आरोप है कि दरोगा फोन रिसीव नहीं कर रहे थे। मंगलवार सुबह दरोगा अपने परिवार से फोन पर बात करते हुए पोस्ट ऑफिस की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही पूर्व चेयरमैन की दुकान है। आरोप है कि पूर्व चेयरमैन ने दरोगा को बुलाया।
दरोगा का कहना है कि इस दौरान उनसे अपशब्द कह दिए गए। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। दरोगा वापस बरखेड़ा थाने आ गए। मामला संज्ञान में आने पर इंस्पेक्टर बरखेड़ा ने पूर्व चेयरमैन को वार्ता के लिए थाने बुला लिया। फिर दोनों के बीच थाना बरखेड़ा में ही कहासुनी हो गई। अंत में इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला ने मामला शांत कराया। अंत में ये भी पता चला कि जिन मामलों को लेकर पूर्व चेयरमैन संबंधित दरोगा से खफा दिख रहे थे, उनकी तो जांच भी दूसरे दरोगा को दी जा चुकी है। जिसके बाद पूर्व चेयरमैन भी शांत हो गए। फिलहाल मामला वीडियो वायरल होने पर चर्चा का विषय बना रहा।
