लद्दाख में मिले बम के नौ गोले, विस्फोट करा किया गया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लेह। लद्धाख में बम के नौ गोले मिले जिन्हें बाद में एक नियंत्रित विस्फोट में नष्ट कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पार्षद सोनम थर्डोस ने खारू के चुलित्से कुलुम में गोलों की मौजूदगी की जानकारी उप-मंडल अधिकारी (एसडीएम) को दी थी।

उन्होंने कहा कि एसडीएम ने इस मामले को सेना के त्रिशूल डिवीजन के समक्ष उठाया और बाद में इसके इंजीनियरों ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में गोलों को निस्तारण किया। अधिकारियों ने कहा कि सेना के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में गोले नष्ट कर दिए गए।

ये भी पढ़ें - Rajya Sabha Elections 2024: बीजेपी ने नड्डा को गुजरात और चव्हाण को महाराष्ट्र से बनाया उम्मीदवार

संबंधित समाचार