नितीश भारद्वाज ने IAS पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, दो जुड़वा पुत्रियों की सुरक्षा को लेकर लिखा पुलिस कमिश्नर पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। टीवी सीरियल महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज ने अपनी दो जुड़वा पुत्रियों की सुरक्षा को लेकर पत्र लिखकर पुलिस से सहायता की मांग की है। अभिनेता नितीश भारद्वाज का विवाह भोपाल में पदस्थ आईएएस अधिकारी स्मिता गाटे भारद्वाज से हुआ 2009 में हुआ था। दोनों की दो जुड़वा बेटियां हैं।

पति पत्नी अलगाव के चलते अलग अलग रहते हैं। नितीश ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र को कल एक पत्र लिखकर अपनी आईएएस पत्नी पर आरोप लगाये हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें दोनों जुड़वा पुत्रियों से मिलने नहीं देती हैं। वह उनसे मिल न पाए इसके लिए दोनों पुत्रियों का स्कूल बदल देती हैं, जिसके चलते उनकी पुत्रियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है।

नितीश भारद्वाज ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर सहायता का अनुरोध किया है, जिस पर पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र ने उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर श्री मिश्र ने बताया कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी है। इस पूरे मामले में पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी जांच करेंगी। 

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम लिखा पत्र, कहा- स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते नहीं लडूंगी लोकसभा चुनाव 

संबंधित समाचार