हल्द्वानी: वीडियो मुंबई हिंसा का, बनभूलपुरा का बताकर वायरल किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा दंगे के बाद सोशल मीडिया पर इस हिंसा को भुनाने की कोशिश की गई। हाल में मुंबई में हुई घटना के वीडियो और फोटो को बनभूलपुरा का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ये फोटो और वीडियो उत्तराखंड के कई जिलों से लेकर देश के कई राज्यों तक फैल गए। अब पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्राचार शुरू कर दिया है। 

बता दें कि इसी वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले रविवार की शाम मुंबई स्थित मीरा रोड के नया नगर इलाके से होकर एक जुलूस गुजर रहा था। इस जुलूस पर पथराव हुआ और हिंसा फैल गई। इधर, बीती 8 फरवरी को जब बनभूलपुरा में दंगा फैला तो माहौल खराब करने वालों ने मुंबई घटना की वीडियो और फोटो को बनभूलपुरा का बता कर सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया। हालांकि घटना के अगले दिन हल्द्वानी कर्फ्यू और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी।

वीडियो और फोटो कई राज्यों तक वायरल हो चुके थे। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर, लालकुआं और हरिद्वार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हैदराबाद तक वीडियो पहुंचे तो माहौल गर्माने लगा। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और पत्राचार शुरू किया। उन्होंने बताया, इस मामले में पत्राचार कर भ्रामक वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया से हटाने या फिर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। 

संबंधित समाचार