अयोध्या: डेढ़ टन की हनुमान कढ़ाई में बना 7000 किलो का हलवा, प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर ने किया तैयार, हनुमानगढ़ी में लगा भोग

अयोध्या: डेढ़ टन की हनुमान कढ़ाई में बना 7000 किलो का हलवा, प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर ने किया तैयार, हनुमानगढ़ी में लगा भोग

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के दुनियाभर के भक्त तरह-तरह से अपनी श्रद्धा को निवेदित कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज पूज्य गोलवलकर की जयंती पर मशहूर शेफ़ विष्णु मनोहर ने सात हजार किलो वजन का हलवा बनाया है। जिसके लिए 10 हजार लीटर की कढ़ाई का प्रयोग किया गया । 

श्रद्धालुओं में वितरण के पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली को भोग लगाया गया। शेफ विष्णु मनोहर का दावा है कि डेढ़ टन की इस हनुमान कढ़ाई को लोहा, कॉपर और सर्जिकल स्टील से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि सात क्विंटल सूजी, सात क्विंटल देसी घी, 11 क्विंटल शक्कर, 4000 लीटर पानी, 300 किलोग्राम काजू और किशमिश के मिश्रण से हलवे को तैयार कराकर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। 

प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर का दावा है कि इसके पहले इस तरह के 20  रिकॉर्ड बना चुके हैं। जिसमें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल हैं। यह 21 वां रिकॉर्ड जो वर्ल्ड बुक ऑफ इंडिया रिकॉर्ड में भेजा जाएगा। 

इससे पहले हलवे का ही 6000 किलो, 5000 किलो की खिचड़ी, पांच फिट का पराठा, 56 घंटे नास्ता कुकिंग का रिकॉर्ड बन चुका है। कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार पट्टी के महंत मुरली दास, संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास, महंत सत्यदेव दास, पहलवान राजेश दास, पुजारी हेमंत दास, मुकेश दास सहित शेफ की 30 सदस्यों की टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-राहुल वापस जाओ..., अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल की यात्रा का किया विरोध, स्मृति ईरानी ने दी लेखपाल को धमकी