राहुल वापस जाओ..., अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल की यात्रा का किया विरोध, स्मृति ईरानी ने दी लेखपाल को धमकी

राहुल वापस जाओ..., अमेठी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल की यात्रा का किया विरोध, स्मृति ईरानी ने दी लेखपाल को धमकी

अमेठी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के अमेठी के गांधी चौक पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया एवं ‘राहुल वापस जाओ’ के नारे लगाए। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ का झंडा लेकर पार्टी के जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा के नेतृत्व में राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और जय श्रीराम के नारे भी लगाये। हालांकि, पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को चौक से करीब 30 मीटर दूर रोकने में सफल रही।

सांसद स्मृति ईरानी ने लेखपाल को दी धमकी

इस बीच, अमेठी के चार दिन के दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने विकास खंड भादर के टीकरमाफी और भादर जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं एक ग्रामीण की शिकायत पर लेखपाल को धरने पर बैठने की धमकी दी।राहुल गांधी को हराकर 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट गांधी नेहरू परिवार से छीनने वाली स्मृति ईरानी जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से गांवों में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनने और उनका समाधान कराने में लगी हैं।

अमेठी के टीकरमाफी में जनसुनवाई के दौरान स्मृति ईरानी ने जमीन पर अवैध कब्जे के एक मामले में लेखपाल सुधांशु श्रीवास्तव को कड़ी फटकार लगाई और उनसे आधे घंटे के अंदर अवैध कब्जा हटाने को कहा। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने धरने पर बैठने की धमकी दी।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कसा तंज

वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, "...जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़, सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े... लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं... माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी..."।

यह भी पढ़ें:-सपा ने कांग्रेस को 17 सीट देने का किया एलान, जानिए Congress की क्या है डिमांड, इस प्वाइंट पर नहीं बन पा रही बात