Moradabad: पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूर की करंट से मौत...घंटों बाद पेड़ से उतारा शव
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पेड़ों की छंटाई कर रहे एक मजदूर की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान इरफान निवासी पाकबड़ा के रूप में हुई है। जो मजदूर था।
बुधवार सुबह एक व्यक्ति इरफान को पेड़ काटने का काम दिलाने के लिए मानसरोवर कॉलोनी लेकर आया था। कोठी के सामने लगे बड़े पेड़ की छंटाई के दौरान इरफान जैसे ही ऊपर चढ़ा पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगने से वह चीख भी नहीं सका और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
करंट लगने के बाद इरफान का शरीर घंटों तक पेड़ पर लटका रहा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लिया। भाई फुरकान ने बताया कि इरफान को पेड़ काटने के लिए एक व्यक्ति लेकर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में इरफान की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
