अयोध्या दर्शन के लिए लखनऊ को मिली 20 नई साधारण बसें,चारबाग स्टेशन,आलमबाग टर्मिनल से होगा संचालन

अयोध्या दर्शन के लिए लखनऊ को मिली 20 नई साधारण बसें,चारबाग स्टेशन,आलमबाग टर्मिनल से होगा संचालन

लखनऊ अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज के प्रबंध निदेशक ने अन्य राज्यों से अयोध्या रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर आवागमन की सुविधा को देखते हुये रोडवेज लखनऊ रीजन को को 20 नई साधारण बस सेवाओं का ताेहफा दिया है।
ट्रेन,फ्लाइट से आने वाले यात्रियों को अब लखनऊ से अयोध्या जाना आसान होगा। ट्रेन से उतरने के बाद श्रद्धालु आसानी से चारबाग स्टेशन और फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट,आलमबाग बस टर्मिनल से अयोध्या के लिए बसें मिल सकेंगी ।
परिवहन निगम ने लखनऊ को 20 नई साधारण बसें सौंपी है।
यह बसें चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस टर्मिनल से चलाई जाएगी। मुख्यालय की ओर से बसों का आवंटन होने के बाद यह बसें चारबाग और कैसरबाग डिपो को सौंपी गई। बसों का संचालन चारबाग अड्डा, आलमबाग बस टर्मिनल, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होगा। नई बसों को अयोध्या दर्शन के नाम से चलाया जाएगा। उम्मीद है कि इसी सप्ताह से इनका संचालन शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन से आने वाले जत्थे के लिए अयोध्या दर्शन की बसें बेहतर साबित होगी। बसों की समय सारणी ट्रेनों के आगमन के हिसाब से बनाया जाएगा।