सीआईएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट का आयोजन, कायम अब्बास ने जीता स्वर्ण

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अमृत विचार, लखनऊ: यूनिटी काॅलेज के कायम अब्बास जैदी ने सीआईएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। कायम को 200 मीटर में तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। गुरु गाविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के सिथेंटिक ट्रैक पर क्राइस्ट चर्च कालेज हजरतगंज, लखनऊ की ओर से आयोजित सीआईएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट में जिले के कई स्कूल के खिलाड़ियों ने जोन ए और जोन बी से अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग कर अपने प्रदर्शन से सभी को सराहा। जोनल एथलेटिक्स के दूसरे दिन कई स्पर्धाओं के साथ मीट सम्पन्न हुई और प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

कायम अब्बास जैदी -100 मीटर, अमृत कुमार -200 मीटर, अमृत कुमार- 400 मीटर, शिव कुमार -800 मीटर, नमन -1500 मीटर, हसनैन- 3000 मीटर, रिषभ- 3 किलोमीटर वॉक, वॉरेन मायर्स- हाई जम्प, श्रेष्ठा- लांग जम्प, वॉरेन मायर्स- ट्रिपल जम्प, अमृत कुमार- शॉटपुट में जीता मेडल।

यह भी पढ़ेः 36.50 करोड़ पौधों से सजेगी यूपी, मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024

संबंधित समाचार