बरेली: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, लखनऊ कूच करने की दी चेतावनी

बरेली: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, लखनऊ कूच करने की दी चेतावनी

बरेली, अमृत विचार: पंचायती राज निदेशक के सफाई कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर उदित पवार को सौंपा। मांग पूरी नहीं होने पर 28 फरवरी को लखनऊ जाने की चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष रामलाल कश्यप ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति से मुक्त रखने, उनकी विभागीय सेवा नियमावली बनाने, पदोन्नति के अवसर प्रदान करने, मृत सफाई कर्मियों के आश्रित को योग्यता अनुसार नौकरी देने, पुरानी पेंशन बहाली की जाए। कहा कि ऑनलाइन हाजिरी उचित नहीं है। 

ग्राम पंचायत में एक या अधिक राजस्व ग्राम होते हैं। इनकी ग्राम पंचायत से दूरी चार-पांच किलोमीटर होती है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत, पंचायत घर पर सफाई कर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति लगाने आने में काफी परेशानी होगी। यदि सफाई कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति आवश्यक हो तो समस्त विभागों के फील्ड कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन होनी चाहिए।

रविंद्र कश्यप, कमलेश सागर, रनवीर पटेल, संतराम दिवाकर, सूरजपाल वाल्मीकि, सतीश गंगवार, जोगेंद्र सिंह, रामगोपाल गंगवार, मुकेश , हरि नारायण राजपूत, हेतराम, विकास यादव, छोटेलाल, अजीत सिंह, नन्हेलाल वाल्मीकि, निहाल सिंह, भगवानदास कश्यप, ओमपाल, सुनील कश्यप, सूरजपाल राजपूत, रामेंद्र वाल्मीकि आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सामूहिक विवाह में धांधलेबाजी को लेकर शासन सख्त, अब तीन स्तर पर होगी जांच...फिर माने जाएंगे पात्र