फिरोजाबाद से 5000 से ज्यादा श्रद्धालु 23 को जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। अयोध्या धाम में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनके दर्शन के लिए हर कोई लालायित है। आमजन के अयोध्या धाम के दर्शन की इच्छा को भारतीय जनता पार्टी पूरा कर रही है। फिरोजाबाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगभग 5000 से ज्यादा लोगों को 22 फरवरी को बसों के जरिए अयोध्या धाम ले जाया जाएगा। 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से दो ग्रामीणों को अयोध्या धाम के दर्शन कराने का पार्टी का संकल्प है । इस संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को अयोध्या धाम के दर्शन के लिए कह रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने यह कार्यक्रम 22 फरवरी को रखा है ।

अयोध्या धाम की यात्रा के लिए जिले भर में कुछ स्थान चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों पर बसों को लगाकर लोगों को सूची व प्रवेशिका के आधार पर बस में प्रवेश दिया जाएगा। सभी बसें जनपद की सीमा पर एकत्रित होगी। फिर कठफोरी से यह बसें अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। पार्टी द्वारा 100 बसों की व्यवस्था की गई है। 

अयोध्या धाम जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्टी द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए भोजन व्यवस्था एवं रहने की व्यवस्था भी की गई है। जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह बताते हैं कि अयोध्या धाम की यात्रा पर जा रहे सभी श्रद्धालुओं को जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। 

22 फरवरी को अयोध्या धाम में रात्रि प्रवास के लिए टेंट सिटी में लोगों को ठहरने की व्यवस्था की गई है। 23 फरवरी की सुबह अयोध्या धाम में रामलाल एवं श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन के साथ-साथ सरयू दर्शन भी होंगे।  इसके पश्चात अयोध्या धाम से जलपान के बाद  फिरोजाबाद के लिए वापसी की जाएगी वापसी के दौरान भी श्रद्धालुओं के लिए लखनऊ में भोजन की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें- अयोध्या: सीसीटीवी फुटेज में दिखा लापता छात्र, तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार