काशीपुर: दो लोगों ने मिलकर युवक पर किया लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

काशीपुर: दो लोगों ने मिलकर युवक पर किया लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवक पर दो लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में युवक को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हजरत नगर काली बस्ती निवासी  इदरीश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र अÕयूब 19 फरवरी 2024 की रात गौसिया मस्जिद के पास खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ला अल्ली खां निवासी सलमान और नईम वहां आये और उनके पुत्र के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।

आरोप है कि इस दौरान दोनों आरोपियों ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर होने पर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर दोनों आरोपी युवक वहां से भाग गये। गंभीर अवस्था में उनके पुत्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। तहरीर अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।