काशीपुर: दो लोगों ने मिलकर युवक पर किया लोहे की रॉड से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवक पर दो लोगों ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर हालत में युवक को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हजरत नगर काली बस्ती निवासी  इदरीश ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पुत्र अÕयूब 19 फरवरी 2024 की रात गौसिया मस्जिद के पास खड़ा था। इसी दौरान मोहल्ला अल्ली खां निवासी सलमान और नईम वहां आये और उनके पुत्र के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे।

आरोप है कि इस दौरान दोनों आरोपियों ने युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर होने पर आसपास के लोगों के एकत्र होने पर दोनों आरोपी युवक वहां से भाग गये। गंभीर अवस्था में उनके पुत्र को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। तहरीर अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे