कासगंज दुर्घटना में पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को 2-2 लाख का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ कासगंज में हुए हादसे में प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।” 

इससे पहले मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा ,“ हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

यह भी पढ़ें- कासगंज: थम नहीं रहे हादसे, मुख्यमंत्री के आदेश हवा में उड़ाते रहे अधिकारी

संबंधित समाचार