यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुरू हुई वोटिंग, सीएम योगी, अखिलेश यादव ने डाला वोट

यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुरू हुई वोटिंग, सीएम योगी, अखिलेश यादव ने डाला वोट

लखनऊ। देश के तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। इसमें यूपी की 10, कर्नाटक की 4 तो हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर मतदान शुरू हो गया है। तीनों ही राज्यों में क्रॉस वोटिंग का संशय बना हुआ है। यूपी में समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों को लेकर सस्पेंस है। 

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, जबकि रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। दरअसल, 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं। इनमें से 12 राज्यों की 41 राज्यसभा सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

इसी बीच बड़ी खबर यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है और वे वापस लौट चुके हैं। वोटिंग के बाद सीएम योगी ने विक्ट्री साइन दिखाया। हालांकि, दोनों ही नेताओं ने वोटिंग के बाद किसी तरह का बयान नहीं दिया है। 

यह भी पढे़ं: रायबरेली से सपा को लगा एक और बड़ा झटका, अखिलेश के करीबी विधायक मनोज पांडे ने पद से दिया इस्तीफा