संभल : सपा सांसद डॉ. बर्क के अंतिम दीदार को जुटी समर्थकों की भीड़, आंखें नम

संभल : सपा सांसद डॉ. बर्क के अंतिम दीदार को जुटी समर्थकों की भीड़, आंखें नम

संभल,अमृत विचार। संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद मुरादाबाद के अस्पताल से उनका शव संभल पहुंचा तो समर्थकों की भीड़ उनके अंतिम दीदार के लिए जुटनी शुरु हो गई। है। जिस समय एम्बुलेंस से शव उतारा गया उस समय वहां नम आंखों के साथ हजारों लोग मौजूद थे।

सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क पिछले काफी समय सक बीमार थे। मुराबादाद के निजी अस्पताल में इलाज के बीच मंगलवार सुबह को 94 वर्षीय सांसद डा. बर्क का निधन हो गया। दोपहर को उनका शव एम्बुलेंस से यहां पहुंचा तो घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा थी।

भीड़ को देखते हुए डा. शफीकुर्रहमान बर्क का शव घर के नजदीक ही एक बैंकेट हाल में ले जाया गया है। वहां समर्थकों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। डा. बर्क के पौत्र कुंदरकी के सपा विधायक जियउर्रहमान बर्क लखनऊ से संभल के लिए रवाना हो गये हैं। उनके वापस आने के बाद ही सांसद बर्क का दफन किया जायेगा।

ये भी पढे़ं : संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन, लंबे समय से अस्पताल में थे भर्ती