राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक में कांग्रेस ने तीन, बीजेपी ने एक सीट पर जीत की हासिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बेंगलुरु। कर्नाटक में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीट, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक सीट जीती। उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए व्यक्तियों में अजय माकन, जी सी चंद्रशेखर और सैयद नसीर हुसैन (सभी कांग्रेस से) और भाजपा के नारायणसा के. भांडगे शामिल हैं।

चुनाव में चार सीट के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें जनता दल (सेक्युलर) के उम्मीदवार डी. कुपेंद्र रेड्डी भी शामिल थे। चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई। भाजपा विधायकों में से एक, एस टी सोमशेखर ने कांग्रेस के अजय माकन के लिए मतदान किया, जबकि अन्य विधायक ए. शिवराम हेब्बार ने मतदान में भाग नहीं लिया। 

ये भी पढे़ं- हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए वोटिंग समाप्त, सभी 68 विधायकों ने किया मतदान 

 

संबंधित समाचार