CM सुक्खू का आरोप, पांच से छह कांग्रेस विधायकों को अगवा किया गया, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के पांच से छह विधायकों को अगवा कर लिया गया और उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तथा हरियाणा पुलिस के काफिले में साथ ले जाया गया। 

उन्होंने यह भी कहा कि इन विधायकों के परिजन उनसे (विधायकों से) संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। ‘क्रॉस वोटिंग’ (पार्टी व्हिप से हटकर मतदान करने) को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में जारी चिंताओं के बीच राज्य से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मतदान समाप्त होने के कुछ घंटे बाद यह आरोप लगाया गया है। सुक्खू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा गुंडागर्दी में लिप्त है, जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। 

ये भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव: कर्नाटक में कांग्रेस ने तीन, बीजेपी ने एक सीट पर जीत की हासिल

 

संबंधित समाचार