Bareilly News: विद्यार्थियों ने देखा कैसे होता है मेडिकल कचरे का निस्तारण

Bareilly News: विद्यार्थियों ने देखा कैसे होता है मेडिकल कचरे का निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी विभाग के डीफार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने मंगलवार को बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने सीवेज और बायो मेडिकल वेस्टेज ट्रीटमेंट प्लांट देखा।

छात्र-छात्राओं ने बायो मेडिकल वेस्टेज जैसे दवाइयों के रेपर, सीरिंज, प्लास्टिक आदि को वेस्ट प्लांट में इकट्ठा करने और इसके वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बारे में जाना। जिसमें वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट किया जाता है। इस संबंध में पंकज कुमार और संजीव ने छात्र छात्राओं को जानकारी दी। 

फार्मेसी विभाग की प्रधानाचार्या निधि गंगवार ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नए पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए क्षेत्रीय दौरे की फार्मेसी में सामाजिक उपयोगिताओं को समझाया। असिस्टेंट प्रो. जीवन चंद्र पांडेय, सौम्या अग्रवाल, अमित गंगवार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: वित्तीय वर्ष खत्म होने में बचे 32 दिन, कई सड़कों के अभी तक नहीं हो पाए टेंडर