आगरा से बने दो राज्यसभा सांसद, बीजेपी से नवीन जैन और सपा से रामजी लाल सुमन पहुंचे राज्यसभा

आगरा से बने दो राज्यसभा सांसद, बीजेपी से नवीन जैन और सपा से रामजी लाल सुमन पहुंचे राज्यसभा

आगरा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों पर आज चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में आगरा से दो सांसद राज्यसभा पहुंचे। आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था। नवीन जैन को वोटिंग के दौरान 38 वोट मिले और वे राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गए। 

वहीं दूसरी ओर आगरा के रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था। रामजीलाल सुमन को आज चुनाव के दौरान 40 मत प्राप्त हुए और वह भी राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए। आगरा से राज्यसभा के लिए दो सांसद चुने जाने के बाद आगरा के जनमानस में इस बात को लेकर चर्चा रही कि ये आगरा के लिए हर्ष और गौरव की बात है, लोगों को उम्मीद है कि आगरा के रहने वाले दो राजनीतिक हस्तियों के राज्यसभा में जाने से आगरा में विकास की रफ्तार और तेज होगी।

ये भी पढे़ं- Agra News: अब कैदी भी उठा सकेंगे चाट के चटखारे का स्वाद, जेल मंत्री ने जेल चौपाटी का किया शुभारंभ