रुद्रपुर: भाजपा पार्षद ने लगाया एसएचओ पर दुर्व्यवहार का आरोप

रुद्रपुर: भाजपा पार्षद ने लगाया एसएचओ पर दुर्व्यवहार का आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के वार्ड-सात के भाजपा पार्षद ने थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार कर बाहर निकालने का आरोप लगाया है। आरोप था कि वह पार्षदों के साथ किसी प्रकरण में थाने गये और थाना प्रभारी ने बाहर निकाल दिया। पार्षद ने संगठन सहित प्रदेश नेतृत्व को शिकायती पत्र देकर नाराजगी जताई है।

शिकायती पत्र में वार्ड-सात के पार्षद कैलाश राठौर ने बताया कि 20 जुलाई की रात्रि 9 बजे वह श्मशान घाट रोड पर हुए गोली कांड प्रकरण को लेकर भाजपा पार्षदों व कुछ लोग के साथ थाने गये। एक घंटा थाने के बाहर खड़े होने के बाद भी जब थाना प्रभारी द्वारा नहीं बुलाया गया तो वह थाने के अंदर प्रवेश कर गये और कार्यालय में गये। इस बीच थाना प्रभारी बाहर निकल रहे थे।

आरोप है कि इस दौरान थाना प्रभारी ने उनकी कमर पर हाथ मारा और बाहर का रास्ता दिखाने लगे।
उन्होंने जब इस दुर्व्यवहार का कारण पूछा तो एसएचओ भड़क उठे और नजदीक खड़े दरोगा के बुलाने पर भी अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। पार्षद ने नगर अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष सहित प्रांतीय नेतृत्व को शिकायती पत्र भेजते हुए कहा कि जब सत्ताधारी पार्षद के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है तो गरीब जनता की क्या सुनवाई होती होगी, जबकि वह प्रकरण में महज मिलने गए थे। उन्होंने नेताओं से सवाल किए कि क्या पार्षद को थाने जाने का अधिकार नहीं है।


20 जुलाई की रात 11 बजे तक गोली कांड प्रकरण की जांच कर रहे थे। बाहर निकलते हुए जब पार्षद से आने का कारण पूछा तो पार्षद ने आवेश में आकर सत्ताधारी पार्षद होने का रौब दिखाया। बावजूद अधीनस्थों से पूछने पर वार्ता भी की, लेकिन पार्षद से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया। लगाए गए आरोप निराधार हैं और पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हैं। बेवजह थाने में भीड़ नहीं लगने दी जाएगी।
-भारत सिंह, थाना प्रभारी, ट्रांजिट कैंप

ताजा समाचार

बहराइच: लिपिक ने सभासद के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मुकदमा, जानें पूरा मामला
कासगंज: कोबरा ने भतीजे को डसा तो चाचा ने सांप के साथ जो किया देखकर हैरान रह गए सब...
Kanpur Crime: शराब पीने के बाद नहर में लगा दी थी छलांग...22 घंटे बाद घटनास्थल से पांच किमी दूर मिला युवक का शव
Farrukhabad: सपा नेता शिव प्रताप सिंह उर्फ चीनू एडवोकेट की गैंगस्टर एक्ट में साढ़े सात करोड़ से अधिक संपत्ति कुर्क...पांच बस सहित 14 वाहन भी किए सीज
जो दाउद को मारने पहुंच गया था पाकिस्तान, जूना अखाड़े ने उसी माफिया को बना दिया मठाधीश, मचा बवंडर
बदायूं: शौच करने गए बालक की डूबने से मौत, परिवार में कोहराम