Kanpur: अयोध्या में ड्यूटी के दौरान ई-बस चालक को पड़ा हार्टअटैक, मौत; परिजनों ने डिपो में शव रखकर किया हंगामा...

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लगी थी ड्यूटी

Kanpur: अयोध्या में ड्यूटी के दौरान ई-बस चालक को पड़ा हार्टअटैक, मौत; परिजनों ने डिपो में शव रखकर किया हंगामा...

कानपुर, अमृत विचार। अयोध्या डयूटी के दौरान ई बस चालक की हार्टअटैक से मौत पर परिजनों ने अहिरवां स्थित डिपो में शव रखकर हंगामा किया। अधिकारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। साथ ही मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मामला शांत कराया।

पिपरगवां ग्राम कुईहर निवासी 40 वर्षीय सुरेंद्र पाल ई बस चालक थे। परिवार में पत्नी नीलम और बेटा निशांत व बेटी नीशू है। सुरेंद्र के भाई दीपक पाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सुरेंद्र की वहां डयूटी लगाई थी। तब से वहीं पर डयूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान सुरेंद्र को हार्टअटैक आया। साथी कर्मचारियों ने उन्हें अयोध्या के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 

लेकिन हालत गंभीर होने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। 22 फरवरी को परिजन लखनऊ पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। जिस पर परिजनों ने उन्हें कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया। जहां पर मंगलवार शाम उनकी मौत हो गई। इसके वाद परिजन शव लेकर ई बस डिपो पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। साथ ही आरोप लगाया कि घटना के बाद कोई भी अधिकारी उन्हें देखने तक नहीं आया।

यह भी पढ़ें- Unnao: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 45 वर्षीय महिला का शव; पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा...