गोंडा: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! 13 ट्रेनों के बढ़ाए गए स्टॉपेज, जानिए नाम...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। यात्री सुविधा के दृष्टिगत रेल महकमे ने कई ट्रेनों का स्टेशनों पर ठहराव बढ़ाया है। होली के त्योहार से पहले मिली इस सौगात से नियमित रेलयात्रा करने वाले खुश हैं। खासकर छोटे स्टेशनों पर विशेष ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे लोगों की मुराद पूरी हो गई है। सबसे ज्यादा बभनान स्टेशन पर 5 ट्रेनों के ठहराव बढाए गए हैं जबकि मसकनवा में चार, गोंडा और मनकापुर में दो दो ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए गए हैं।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से यात्री सुविधा के दृष्टिगत य़ह निर्णय लिया गया है। यात्रियों को होली पर्व के दौरान इससे काफी राहत मिलेगी। इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि अरसे से मांग भी कर रहे थे और रेल मंत्रालय व बोर्ड से पत्राचार भी कर रहे थे।

बभनान स्टेशन: गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस,  वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस और छपरा मथुरा एक्सप्रेस का यहां स्टॉपेज बढ़ा दिया गया है। मसकनवा रेलवे स्टेशन: एलटीटी गोरखपुर अप, एलटीटी गोरखपुर डाउन, संगम बस्ती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन यहां ठहरेगी।

गोंडा और मनकापुर: दो दो ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़े हैं। गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्स्प्रेस और हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस अब मनकापुर भी रुकेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर अवंतिपुर एक्सप्रेस और दरभंगा नई दिल्ली सुपरफास्ट गोंडा ठहरेगी।

कर्नलगंज और कचहरी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ट्रेनें 

गोण्डा-बुढ़वल रेलखंड पर तीसरी लाइन का निर्माण कराया जा रहा है । चल रहे इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोण्डा कचहरी और करनैलगंज स्टेशन पर  आगामी 4 व 5 मार्च को पांच जोड़ी ट्रेनों का ठहराव स्थगित किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, लखनऊ -बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस और बरौनी-ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 04 एवं 05 मार्च को करनैलगंज स्टेशन पर स्थगित रहेगा। साथ ही बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का करनैलगंज के स्थान पर अस्थाई ठहराव जरवल रोड स्टेशन पर दिया जायेगा।

यह भी पढे़ं: श्रावस्ती: आंगनवाड़ी सहायिकाओं का कार्यकत्री के पद पर हुआ चयन, मिला नियुक्ति पत्र

संबंधित समाचार