रुद्रपुर: नशेड़ी ने पत्नी का गला दबाकर मारने का किया प्रयास
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके की एक विवाहिता ने अपने पति पर नशे की हालत में गला दबाकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आरोप था कि पति आए दिन नशा कर झगड़ा करता है और प्रताड़ित करता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नारायण कॉलोनी निवासी रोली ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपनी जीविका चलाती है। आरोप था कि उसका पति अक्सर नशा का घर में झगड़ा करता रहता है। बताया कि 28 फरवरी की रात पति नशे की हालत में घर पहुंचा और बेवजह बच्चों से हाथापाई करने लगा।
जब विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने की कोशिश की। दम घुटने पर बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और उसकी जान बचाई। पीड़िता ने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
