फिरोजाबाद: पुलिस ने 802 पेटी शराब सहित एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद: पुलिस ने 802 पेटी शराब सहित एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद, अमृत विचार। थाना उत्तर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 802 पेटी शराब अंग्रेजी बरामद हुई है। जिसकी बाजार में कीमत 72 लाख रुपये बताई गई है।

लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रांत की शराब तस्करी कर लाने और उसे खपाने की योजना थी। जिससे मोटी रकम कमाई जा सके। लेकिन थाना उत्तर पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर उनका पर्दाफाश कर दिया। 

थाना उत्तर प्रभारी वैभव कुमार एवं एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये बृहस्पतिवार को बाईपास पर नबाब डिग्री कॉलेज के सामने सड़क पर जिगजैग बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक अशोक लीलैण्ड कंटेनर 6 चक्का जो आगरा की तरफ से आ रहा है, उसमें शराब तस्करी कर लाई जा रही है। जब उसे चेक किया तो उसमें से 802 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब (कुल 7087 लीटर )गैर प्रान्त बरामद हुई। 

पुलिस ने छह चक्का वाहन कूट रचित दस्तावेज बरामदगी सहित आरोपी बलवान सिंह उर्फ बल्लू को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बरामद शराब की अंतरराज्यीय बाजार में कीमत 72 लाख से ऊपर है।  उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Agra News: ऑटो में मिला ड्राइवर का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप