Agra News: ऑटो में मिला ड्राइवर का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ऑटो चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ऑटो के अंदर मिला। एत्मादपुर थाना क्षेत्र की निखिल रेजिडेंसी में सुबह एक ऑटो चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने ऑटो में एक शव पड़े होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और ऑटो की जांच पड़ताल की तो इसकी पहचान ऑटो चालक बंटू के रूप में हुई। पुलिस ने बंटू के परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बंटू कल देर रात तीन दोस्तों के साथ गया था, इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- Agra: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

संबंधित समाचार