Kanpur Metro का कार्य बन रहा स्टेशन पुननिर्माण में बाधा...DRM ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर मेट्रो का कार्य बन रहा स्टेशन पुनर्निमाण में बाधा

कानपुर, अमृत विचार। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिमांशु बड़ोनी ने गुरुवार को सेंट्रल स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का जायजा लिया। वे कैंट व सिटी साइड दोनों ही जगहों पर गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंट्रल के पास कार्य कर रहे मेट्रो अधिकारियों से कार्य तेज करने को कहा। कहा कि इसकी वजह से सेंट्रल के पुनर्विकास कार्य में बाधा पैदा हो रही है।

सेंट्रल पर चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह व एसीएम संतोष त्रिपाठी से कार्यों की प्रगति जानी। मेट्रो के सिटी साइड परिसर में चल रहे कार्य की गति धीमी देखकर उन्होंने जल्द काम पूरा करके जगह खाली करने को कहा। यह भी बोले कि यह जमीन पार्किंग को देनी है। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह भी मौजूद रहे।

जिम की शुरुआत की

मंडल रेल प्रबंधक ने जीटी रोड स्थित आरपीएफ बैरक में आधुनिक जिम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जवानों से कहा कि नियमित व्यायाम से बीपी, मोटापा जैसी बीमारियां नहीं पैदा होती हैं। जितने चुस्त जवान रहेंगे उतनी ही चुस्त सुरक्षा व्यवस्था भी होगी।

संबंधित समाचार