बरेली: आखिर 14 दिनों बाद पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट, कई दिनों से काट रहे थे थाने के चक्कर 

बरेली: आखिर 14 दिनों बाद पुलिस ने लिखी चोरी की रिपोर्ट, कई दिनों से काट रहे थे थाने के चक्कर 

बरेली, अमृत विचार। आखिरकार प्रेमनगर पुलिस ने 14 दिन बाद बुजुर्ग हरिमोहन चावला के बेटे आकाश की शिकायत पर ई-रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हरिमोहन और उनका बेटा कई दिनों से थाने के चक्कर काटते रहे थे।

राजेन्द्र नगर निवासी हरिमोहन चावला ने बताया कि उनका बेटा आकाश चावला ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। 18 फरवरी को सुबह 4.42 बजे घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी हो गया। चोर सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अपने बेटे के साथ थाना प्रेमनगर गए, लेकिन पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन देकर विदा कर दिया। 

एक मार्च को हरिमोहन चावला से अमृत विचार टीम की मुलाकात थाना प्रेमनगर में हुई, तब उन्होंने अपनी पीड़ा बताई। खबर प्रकाशित होने पर अधिकारियों ने संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश थाना प्रेमनगर पुलिस को दिए। दो मार्च को ही आकाश चावला की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। उन्होंने अमृत विचार समाचार पत्र को धन्यवाद कहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक ही टीके से होगी भेड़-बकरी में पीपीआर और चेचक की रोकथाम